लखनऊ ब्यूरो
यूपी के चार रजानीतिक दलों के गठबंधन यूपी इत्तेहाद फ्रंट की कल एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस होगी। ये प्रेस कांफ्रेंस लखनऊ के प्रेस क्लब में दिन में 12 बजे रखी गई है। इसकी जानकारी इत्तेहाद फ्रंट में शामिल परचम पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सलीम पीरज़ादा ने दी।
सलीम पीरज़ादा ने बताया कि इस प्रेस कांफ्रेंस में यूपी इत्तेहाद फ्रंट का एजेंडा, आम लोगों के इश्यू और राजनीतिक रणनीति पर मीडिया को विस्तार से बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि गठबंधन में शामिल चारों दलों के अध्यक्ष प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद रहेंगे। सलीम पीरज़ादा के मुताबिक 2017 के चुनाव में यूपी इत्तेहाद फ्रंट पूरी मज़बूती से मैदान में उतरेगा। चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में आज़मगढ़ में सितंबर में फ्रंट की पहली रैली आयोजित किए जाने का प्रोग्राम भी है।
मालूम हो कि इसी साल 10 मार्च को परचम पार्टी ऑफ इंडिया के आमंत्रण पर यूपी की चार राजनीतिक पार्टियों के शीर्ष नेताओं की एक बैठक अलीगढ़ में आयोजित की गई थी। इस बैठक में राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष आमिर रशादी मदनी, इंडियन नेशनल लीग के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ कासिम रसूल और आयोजक परचम पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सलीम पीरज़ादा शामिल हुए थे। बैठक के बाद चारों दलों के अध्यक्षों ने यूपी में राजनीति विकल्प देने की घोषणा की थी। इसी रणनीति के तहत यूपी इत्तेहाद फ्रंट का गठन किया था।