चुनाव से पहले बड़ा दंगा कराना चाहती है बीजेपी: आज़म खान

लखनऊ

यूपी के शहरी विकास और अल्पस्ख्यक कल्याण मंत्री आज़म खान ने दादरी के बिसाडा गांव में हुई हत्या को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं। आज़म खान ने कहा है कि पीएम मोदी जी आप अपने कार्यकर्ताओं को ऐसा करने से रोकिए। मालूम हो कि गांव के मोहम्मद एखलाक की गोमांस खाने की अफवाह फैलाकर हत्या कर दी गई।

कैबिनेट मंत्री आज़म खान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री जी आप अपने कार्यकर्ताओं को रोकिए। जीवन, राजनीति और पद सदैव के लिए नहीं होते हैं, लेकिन बदनामी हमेशा के लिए होती है। अभी आपके माथे और दामन से 2002 के गुजरात दंगों का दाग नहीं छूटा है, और रहती दुनिया तक हटेगा भी नहीं। आप अपने कार्यकर्ताओं से ऐसी हरकते मत कराईये।

दादरी के बिसाडा गांव में मोहम्मद एखलाक की हत्या पर मंत्री आज़म खान ने कहा कि कमज़ोर और अकेले मुसलमान को इस तरह मार देना सबसे बड़ी नपुंसकता और कायरता है। आज़म खान ने ज़िला प्रशासन पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि ज़िला प्रशासन मंदिर से ऐलान किये जाने के बाद भी समय से पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स के साथ नहीं पहुंचा।

आज़म खान ने कहा कि बीजेपी इस कोशिश में है कि वो 2017 के चुनावों से पहले कोई बड़ा क़त्ल-ए-आम यूपी में कराए। आज़म खान ने कहा कि किसी ने गोमांस खाया है इस शक में किसी की जान ले लेने से मानवता भी शर्मशार हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि अगर यही बहादुरी दिखाना है तो बंगाल, त्रिपुरा, मेघालय, गोवा, पांडिचेरी, नागालेंड जाइये जहाँ खुले आम दुकानों पर मांस बिकता है, वहां जाकर बहादुरी दिखाए।

मालूम हो कि गौतमबुद्ध नगर ज़िले के दादरी के बिसाडा गांव में इतवार को गांव के रहने वाले मोहम्मद एखलाक को अफवाह फैलाकर जुनूनी हिंदुओं की भीड़ ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इन लोगों ने आरोप लगाया था था कि एखलाक के घर में गोमांस पका हुआ है। एखलाक के घर गोमांस होने की अफवाह गांव के मंदिर से पुजारी ने लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करके फैलाई थी।