गया से आज़मीन-ए-हज के पहले जत्थे ने भरी उड़ान

फ़ैसल रहमानी, गया

बिहार के आज़मीन-ए-हज का गया से जेद्दाह के लिये पहला जत्था आज रवाना हुआ। पहले दिन करीब 130 आज़मीन-ए-हज को लेकर एयर इंडिया के विमान ने उड़ान भरी। हज कमेटी की तरफ हज यात्रियों के लिए कई तरह के इंतज़ाम किए गए हैं। दूसरी तरफ प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।
एयरपोर्ट पर भारी भीड़… अपनों को विदा आए लोगों की आंखों में आंसू थे तो दूसरी तरफ दिल में खुशी। मौका था हज पर जाने वालों को विदा करने का। एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या XY 7501 ने सुबह 11:15 में जेद्दाह के लिये उड़ान भरी। इनमें पुरूषों की संख्या 80 जबकि महिलाएं 50 हैं। आज की परवाज़ में बिहार के 18 ज़िलों के आज़मीन-ए-हज थे। इनमें सबसे ज़्यादा 42 हजयात्री गया से और सबसे कम 2-2 हज यात्री पश्चिम चंपारण, सारण, समस्तीपुर, वैशाली और सारण के थे। इनमें वैशाली के अब्दुल ग़फ़्फ़ार सबसे उम्रदराज 85 साल के जबकि गया की 24 वर्षीय तबस्सुम आरा सबसे कम उम्र की हज यात्री हैं।
हज यात्रा को लेकर ज़िला प्रशासन ने विशेष तैयारी की है। एयरपोर्ट पर कंट्रोल रूम, मेडिकल कैंप, ‘मे आई हेल्प यू’ काउंटर, पुरूष व महिला शौचालय, वज़ूख़ाना जैसी ज़रूरतों का खास इंतज़ाम किया गया है। इसके अलावा दूर-दराज़ से आये हुये आज़मीन-ए-हज और उनके साथ आये लोगों के लिये नमाज़ अदा करने और ठहरने का इंतज़ाम भी किया गया है।
प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। इस क्षेत्र की हिफ़ाज़त का ज़िम्मा सीआईएसएफ़ को सौंप दिया गया है। यह जानकारी हज यात्रा के को-ऑर्डिनेटर मोती करीमी ने दी।