यूपी इत्तेहाद फ्रंट की शाहगंज में चौथी जनसभा
जौनपुर
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल अब इत्तेहाद फ्रंट के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। फ्रंट का गठन कर लिया गया है, साथ ही इस फ्रंट में कई और पार्टियों को शामिल किया जाएगा। रविवार को राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने खेतासराय के उसरहटा गांव में आयोजित जागरूकता सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। जागरुकता जनसभा में भारी भीड़ जुटी। जनसभा का आयोजन यूपी इत्तेहाद फ्रंट के बैनर तले किया गया था।
मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि युपी इत्तेहाद फ्रंट में अब तक चार पार्टियां राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल, परचम पार्टी ऑफ इंडिया, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया और इंडियन मुस्लिम लीग शामिल हो चुकी है। ये पार्टियां एकजुट होकर नाइंसाफी करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगी और मज़लूमों का उनका हक दिलाएंगी। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में फ्रंट पूरी मज़बूती के साथ चुनाव में उतरेगा।
परचम पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सलीम पीरज़ादा ने कहा कि मौजूदा केंद्र और युपी की राज्य सरकार सिर्फ कारपोरेट्स के लिए काम कर रही है, उसे गरीबों और किसानों की कोई फिक्र नहीं है। इंडियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष प्रो मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि चुनाव से पहले मोदी ने खूब वादे किए, पर सत्ता हासिल होते ही वह विदेशों के दौरे कर रहें हैं। केंद्र सरकार को देश के गरीब जनता की कोई फिक्र नहीं है। जनसभा को वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कासिम रसूल ने भी संबोधित किया।
जनसभा को उलेमा कौंसिल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ निज़ामुद्दीन, युवा प्रदेश अध्यक्ष नुरुल हुदा, शहाबुद्दीन, फजलुर्रह्मन, मुक़तदा हुसैन ने भी संबोधित किया। जनसभा की अध्यक्षता मौलाना हस्सान अहमद ने किया और जनसभा का संचालन वद्दू जावेद ने किया। आयोजक मौलाना मतीउद्दीन ने जनसभा में आए सभा मोहमानों और लोगों का शुक्रिया अदा किया।