आर्थराइटिस मरीज़ों के लिए यूनानी में मेडिकल कैम्प का आयोजन

ARTIRITIS CAMP IN UNANI MEDICINE 1 121018

सीतापुर, यूपी

“विश्व आर्थराइटिस दिवस” के मौके पर शुक्रवार को यूनानी चिकित्सा पद्धति में निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प में आर्थराइटिस यानी गठिया बीमारी से जूझ रहे लोगों को चिकित्सीय परामर्श के साथ-साथ दवाएं उपलब्ध कराई गई।

कैम्प का आयोजन राजकीय यूनानी चिकित्सालय, पैतेपुर, सीतापुर द्वारा किया गया। “आयुष आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत यो निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया। चिकित्सा शिविर एवं चिकित्सा जागरूकता कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अशफाक अहमद मरीज़ों की जांच की। इस मेडिकल कैम्प में कुल 129 मरीजों को चिकित्सा मुहैया कराई गई। वहीं शिविर में 45 आर्थराइटिस के रोगियों को चिन्हित कर उन्हें चिकित्सा और उचित परामर्श से लाभान्वित किया गया।

निशुल्क मेडिकल कैम्प का उद्घाटन स्थानीय चेयरमैन मौलाना मोहम्मद अफज़ल के द्वारा किया गया। इस मौके पर मोहम्मद इरफान, मोहम्मद आकिब, मोहम्मद हनीफ, रंजीत सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।